ललितपुर: कोरोना पर किसान ने बुंदेलखंडी लोकगीत के माध्यम से जताया अपना रोष - किसान ने कोरोना पर गाया बुंदेलखंडी लोकगीत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6594983-thumbnail-3x2-image.jpg)
ललितपुर: जहां एक ओर दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से डरी हुई है और इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन भी किया गया है. वहीं बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में रहने वाले किसान गोविंद सिंह ने कोरोना बीमारी को लेकर बुंदेलखंडी लोकगीत के द्वारा कोरोना पर अपना रोष जताया है. इस लोकगीत की शुरुआत 'कोई जादू चलें न कोई टोना कहा से आओ जो कोरोना' सो हुई है. साथ ही कोरोना के चलते लॉकडाउन से सभी काम धंधे ठप पड़ जाने को लेकर भी लोकगीत में जिक्र किया गया है कि 'काम धंधा कछु न कर पावे, कैसे जो पेट चलावे'. वहीं गोविंद सिंह के द्वारा कोरोना बीमारी को लेकर रोष जताते हुए ये बुंदेलखंडी लोकगीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.