झांसी महोत्सव में दिखी मेला प्रशासन की लापरवाही, बिना मास्क लगाए घूमते दिखे हजाराें लोग - corona virus-19
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13933234-thumbnail-3x2-image.jpg)
झांसी महोत्सव का आगाज हो चुका है. इसमें महिलाओं के शृंगार व आभूषण, बच्चों के खेल-खिलौने, घरेलू सजावट के सामान व बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं. प्रदेश के अलावा बाहर के दुकानदारों ने भी झांसी महोत्सव में दुकानें लगाईं हैं. गौरतलब है कि कई देशों में ओमीक्रोन व कोरोना के मामले बढ़ने के बाद यूपी के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि झांसी महोत्सव में कोरोना की रोकथाम के लिए किसी भी तरह के कोई इंतजाम नहीं दिखाई दिए. मेला प्रशासन की लापरवाही (Negligence of fair administration) सीधे -सीधे दिखाई दी. मेले में आने-जाने वाले लोगों की कोई जांच भी नहीं की जा रही है. न ही उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में यहां ओमिक्रोन के फैलने की आशंका प्रबल दिखाई देती है.