इस दुर्गा पंडाल में हो रही कोरोना योद्धाओं की पूजा - कोरोना वॉरियर्स
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज में नवरात्रि के दिनों में यूं तो शहर में बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते है. विशालकाय मां दुर्गा की प्रतिमाएं लगाई जाती हैं. जिनको देखेने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं और दर्शन करते हैं, लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के तहत मूर्तियों की साइज निर्धारित की गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ इन प्रतिमाओं के देखने के लिए उमड़ रही है. इन पंडालों के बीच एक पंडाल अतरसुइया इलाके में ऐसा बनाया गया है. जहां पर मां की प्रतिमा के साथ-साथ उन कोरोना योद्धाओं की प्रतिमाएं लगाई गई हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के भीषण संकट के समय में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई थी.