जिला अस्पताल में कोरोना के नियमों का उड़ रहीं धज्जियां, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन - गाजीपुर में कोरोना के मामले
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना अलर्ट है, इसकी पड़ताल करने के लिए सोमवार को ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान जिला अस्पताल के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर काफी संख्या में लोगों भीड़ देखने को मिली. सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क के दिखाई दिए. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. साथ ही जानने का प्रयास किया कि लोग कोरोना को लेकर कितना जागरूक हैं और इससे अपने को बचाने को लेकर कितना सतर्क हैं.