गांधी विचारधारा वाली पार्टी के नेताओं ने नहीं किया बापू को याद - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी. लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गांधीजी की पुण्यतिथि पर किसी ने उन्हें दो फूल तक नहीं चढ़ाया और न ही उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर कांग्रेस कार्यालय पर झंडारोहण तक नहीं किया गया था, न ही किसी तरह का कार्यक्रम ही आयोजित हुआ था. ऐसा पहली बार हुआ है. कांग्रेस कार्यालय पर हर रोज की तरह सुबह से लेकर देर शाम तक नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा. सभी की जुबां पर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की चर्चा थी. किसी को टिकट मिलने की खुशी थी तो किसी को टिकट न मिलने का गम. इसी नेतागिरी के चक्कर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता को ही भूल गये. देखें वीडियो..