फोटो खिंचवाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता में हुई हाथापाई, धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. फोटो खिंचवाने को लेकर मीडिया प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई हो गई. कार्यकर्ताओं के बीच बचाव से मामला शांत हो सका. अब इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के हमले में प्रमोद तिवारी के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज कांग्रेसी मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता मनीष दुबे और कांग्रेस जिला मीडिया प्रवक्ता मिनहाज अहमद उर्फ छोटे खान आपस में भिड़ गए. दोनों कार्यकर्ताओं के बीच में धक्का-मुक्की तक की नौबत नौबत आ गई. किसी तरह बाद में बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं ने दोनों लोगों को शांत कराकर मामले को रफा-दफा कराया.