चुनावी चौपाल में बोली जनता- जुमले नहीं शिक्षा चाहिए, पूछा युवाओं को कब मिलेगा रोजगार ! - महराजगंज विधानसभा सीट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14078575-thumbnail-3x2-i.jpg)
महराजगंज : नौतनवा विधानसभा, 5 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है. 2017 के मोदी लहर में बीजेपी को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का भरपूर साथ मिला, लेकिन इस इलाके की एक ऐसी विधानसभा सीट है, जहां मोदी लहर में भी निर्दलीय अमरमणि त्रिपाठी ने बाजी मार ली. यहां 15 गांव के लोग कई पीढ़ियों से महाव समस्या का दंश झेल रहे हैं. सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि उसर में तब्दील हो चुकी है. हर वर्ष बांध तोड़कर पहाड़ी नाला, महाव का पानी खेतों को डुबोते हुए गांव में पहुंच जाता है. लोग विधायक चुनते हैं. फिर भी इस समस्या से कोई निजात नहीं दिला पाया है. रोजगार, अच्छी शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सड़क की व्यवस्था जैसे यहां के मुद्दे हैं.
Last Updated : Jan 3, 2022, 10:04 AM IST