चुनावी चौपाल: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले विद्युत संविदा कर्मचारी - विद्युत संविदा कर्मचारी
🎬 Watch Now: Feature Video
संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा का चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. संत कबीर नगर जिले में चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. चुनाव नजदीक आते ही विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारियों ने ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल के दौरान कहा कि हम उसी को वोट करेंगे जो हमारी मांगे पूरी करेगा. गौरतलब है कि यहां विद्युत कर्मचारी अपनी मांग पूरी करने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. जिससे जिले की विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई है.