उपेक्षित विकास के कारण चुनार विधानसभा के लोग इसे बना रहे चुनावी मुद्दा - चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: चुनार का किला भले ही पर्यटन की दृष्टि से जनपद के लिए क्या पूरे देश प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हो, लेकिन शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के चलते जर्जर हो रहे चुनार के किले में पर्यटकों के लिए शौचालय, पानी साफ-सफाई और बैठने की सुविधाओं का आज भी अभाव है. दूरदराज से आए पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. टॉयलेट के लिए आसपास के घरों से संपर्क करते हैं. सुविधाएं न होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी मायूसी है. अब यह स्थानीय लोगों का चुनावी मुद्दा बन रहा है.