UP Assembly Election 2022: लोगों ने बताई मऊ की सबसे बड़ी समस्या, सुनिए चुनावी चकल्लस - मऊ समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13227811-thumbnail-3x2-sdfg.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश के साथ मऊ में भी चुनावी चकल्लस बढ़ती जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम मऊ नगर में स्थित फागू के चाय की दुकान पर पहुंची, जहां पर पूरा राजनीतिक माहौल हमेशा बना रहता है. यहां लोगों से बात किया गया, तो सभी ने एक सुर में बोला मऊ जनपद में एक बड़ी समस्या है और वह है रोजगार. कुछ लोगों ने विकास न करने के आरोप लगाए, तो किसी ने सरकार की जमकर तारीफ की. मऊ जनपद में बंद कताई मिल से लेकर के बुनकरों की समस्याओं पर जनता ने खुलकर बोला. साथ ही बसपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार मुख्तार अंसारी के विजय रथ को हम लोग रोक देंगे.