देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गया पुल, देखें वीडियो - महराजगंज ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12903922-thumbnail-3x2-image.jpg)
महराजगंज जिले में और नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने की वजह से नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा. वहीं निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा बकुलडीहा में एक पुल गिरने से कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला यह पुल लोगों के आंखों के सामने देखते ही पानी की तेज धारा से धराशाही हो गया. दुसरी तरफ ठूठीबारी क्षेत्र में चन्दन और झरही नदी खतरे के निशान पर बह रही है. झरही नदी का पश्चिमी तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल जलमग्न हो गई है. राजाबारी गांव सहित लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने से कई गांव का सम्पर्क मार्ग टूट गया है. चन्दन और झरही नदी खतरे के निशान के पार पंहुच गई है. जिसके कारण निचलौल ब्लॉक के ठूठीबारी, भरवलिया, तुरकहिया, नौनिया, मैरी, बोदना, सुकरहर, किशुनपुर, लक्ष्मीपुर खुर्द वही रतनपुर ब्लॉक के राजाबारी, टड़हवा सहित अन्य गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.