साइकिल मैकेनिक ने साधारण साइकिल को दिया मोटरसाइकिल का लूक , देखें वीडियो - प्रदूषण से बचाव
🎬 Watch Now: Feature Video
यदि इरादा पक्का हो तो, हर मुमकिन काम को आसानी से किया जा सकता है. इस तरह का उदाहरण मिर्जापुर के छनाबे ब्लॉक के सोनहा गांव के साइकिल मैकेनिक लक्षनधारी बिंद ने पेश किया है. उसने एक साधारण साइकिल को मोटरसाइकिल का रूप दे दिया है. साइकिल मैकेनिक का कहना है कि लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं सबके बस की बात नहीं है, की पेट्रोल से चल सके साथ ही पर्यावरण भी तेजी से दूषित हो रहा है. इन्हीं सब को देखते हुए हमने इस साइकिल को बनाया है. उसने तीन महीने 18 दिन में साधरण साइकिल को मोटरसाइकिल का रूप दे दिया. अपने सपनों को पूरा करने के लिए गरीब साइकिल मैकेनिक ने जुगाड़ से कबाड़ी की दुकान से और कुछ मार्केट से समान लेकर साधारण साइकिल को बाइक जैसे साइकिल में बदल दिया.