सहारनपुर में पहली बारिश बनी आफत, कई गांव में घुसा पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर में पिछले काफी समय से भीषण गर्मी की मार झेल रहे घाड़ क्षेत्र के लोगों को मानसून की पहली बारिश से राहत मिली है. शिवालिक पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के कारण घाड़ क्षेत्र की शाकंभरी, बादशाहीबाग, मसखरा, चाचाराव, गांगराव सहित कई नदियों में उफान आ गया. इस दौरान कई गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया. जिले में राजबाहे की पटरी टूटने से गांव लोधीबांस के कई घरों में पानी घुस गया. इसके अलावा हथिनी कुंड बैराज पर यमुना नदी में करीब 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गांव में पानी भरने से यहां के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.