लखनऊ: एडीसीपी ट्रैफिक ने लेखपालों को धमकाया - एडीसीपी ट्रैफिक
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित बस अड्डे पर गुरुवार रात लेखपालों और पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसको लेकर एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने लेखपालों को धमकी दी है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि आज से मेरी जिंदगी में अगर कोई भी लेखपाल बच जाए तो मैं नाम बदल दूंगा. लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बताया हम लोग इसके खिलाफ बैठक करने के बाद जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे. महामारी के इस दौर में हम लोग अपना परिवार छोड़कर गांव-गांव जहां कहीं भी हमारी ड्यूटी लगाई जाती है, जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों का हमारे प्रति ऐसा व्यवहार निंदनीय है.