सिनेस्टार और सासंद हेमा मालिनी ने जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं, कहा- कन्हैया जी बरसाएं सब पर कृुपा - शुभकामना संदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: मथुरा से बीजेपी सांसद और सिनेस्टार हेमा मालिनी ने जन्माष्टमी के पर्व को लेकर ब्रजवासी और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. शुभकामना संदेश देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि आज मथुरा वृंदावन में अपने नटखट कन्हैया के जन्म उत्सव को लेकर धूम मची है. चारों तरफ खुशियों का माहौल है. उन्होंने कहा कि मैं एक अपील और करना चाहूंगी कि प्यारे ब्रजवासी कोरोना वायरस का विशेष ध्यान रखें, सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी कर रखी हैं उनका पालन करें, दो गज की दूरी का अवश्य ध्यान रखें. परिसर में भीड़ जमा न करें. भगवान श्री कृष्ण सब लोगों पर अपनी कृपा बरसाए रखें.