आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाला बजट : कौशल किशोर
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट 2022 पेश किया. इस बजट पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इसका एक महत्वपूर्ण पहलू है गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, शौचालय व गैस की सुविधा हो इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है. ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया है. यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानव के लिए अनेक नए अवसर बनाएगा. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अमृत काल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाला है. देश के सर्वांगीण विकास एवं अंत्योदय के भाव की सृजनात्मक नींव आत्मनिर्भर भारत का यह बजट है.