सरकारी नौकरी है सरकार..रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर पर यूं आराम फरमा रहा क्लर्क - video of clerk lying down
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12817651-1099-12817651-1629361923974.jpg)
उन्नाव : रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर एक क्लर्क के लेट कर सोने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस यात्री ने बनाया है जो अपनी आने वाली ट्रेन के कुछ समय पहले टिकट के लिए काउंटर पर टिकट लेने गया था. यहां टिकट क्लर्क सोते हुए नज़र आया. वहीं, टिकट मांगने पर क्लर्क द्वारा अभद्रता की गई और यात्री को टिकट नहीं दी गयी. यात्री के स्टेशन मास्टर से मदद मांगने के बाद उसे टिकट मिली. इस बारे में स्टेशन मास्टर ने कहा कि सूचना मिली है. जांच करवाकर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए टिकट क्लर्क से स्पष्टीकरण लिया जाएगा.