रोड रोलर चलाकर नष्ट की गई 45 हजार पेटी बीयर - उन्नाव ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12884260-thumbnail-3x2-image.jpg)
उन्नाव आबकारी विभाग ने गुरुवार को 45 हजार पेटी पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया. बीयर की ये बोतलें एक्सपायर हो चुकी थीं. यह कार्रवाई एसडीएम सदर के निर्देश पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में की गई. उन्नाव के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीयर फैक्ट्री द मोहन गोल्ड ब्रेवरीज में कोरोना कर्फ्यू के दौरान आपूर्ति न होने से 45 हजार पेटी बीयर खराब हो गई।. आबकारी विभाग ने स्टाक मिलान करने के बाद इसे छह माह की अवधि पूरी होने पर नष्ट करने के निर्देश दिए. एसडीएम सदर ने बताया कि टीम की मौजूदगी में बीयर को नष्ट कराया जा रहा है. बीयर की सर्व टाइम लाइन छह माह होती है. छह माह पुरानी बीयर लगभग 45 हजार पेटी है, जिसकी सर्व टाइम लाइन पूरी हो चुकी है. जो नष्ट की गई है.