Happy New Year 2022 : कड़वी यादों वाला रहा 2021, नए साल से मीठी-मीठी उम्मीदें... - नव वर्ष की शुभकामनाएं 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
2021 के आखिरी दिन ईटीवी भारत की टीम ने लखनऊ में लोगों से पूरे वर्ष भर से जुड़े अनुभवों को साझा किया. ज्यादातर ने कोविड काल की वजह से 2021 को कड़ुवी यादों वाला बताया. साथ ही नए संकट ओमीक्रोन को लेकर भी चिंता जताई. इसी के साथ ही लोगों ने उम्मीद जताई कि आने वाला नया साल 2022 अच्छा होगा. आशा की कि नए साल में जिंदगी फिर से पूरी तरह से पटरी पर लौटकर पहले की तरह खिलखिलाएगी.