इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और ट्रैक्टर चले साथ-साथ, देखें ये Viral Video - वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी तो वही दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म पर ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों यात्रियों का हुजूम था. प्लेटफॉर्म की इस तस्वीर ने न सिर्फ यात्रियों की जान आफत में डाल दी, बल्कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर किया. संयोग अच्छा रहा की कोई हादसा नही हुआ. इस बारे में रेलवे प्रशासन ने कहा कि यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है, इस कारण ट्रॉलियों की आवाजाही होती है लेकिन पैसेंजर के समय ऐसी लापरवाही उचित नहीं है. इस मामले की जांच की जाएगी, जो भी ठेकेदार और कार्यदाई संस्था जिम्मेदार होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST