मुजफ्फरनगर में टोचन प्रतियोगिता में ट्रैक्टरों ने दिखाया अपना दम, देखे वीडियो - भौरा खुर्द मार्ग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17379759-thumbnail-3x2-image-ashutosh---copy.jpg)
मुजफ्फरनगर में नए साल के मौके पर तीन दिवसीय ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता (जंजीर से दो ट्रैक्टर को बांधकर खींचना) का आयोजन किया गया है. भौरा खुर्द मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में 4 राज्यों के प्रतिभागियों ने जोर आजमाइश की. सोमवार को हुए दमदार मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में दर्शक भी पहुंचे. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किया था. कार्यक्रम में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौजूद थे. प्रतियोगिता में यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रतिभागियों ने अपने ट्रैक्टर का दमखम दिखाया. मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबल होगा, जिसमें विजेता को 51 हजार, उप विजेता को 31 और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. जंजीर से दो ट्रैक्टरों को बांधकर एक-दूसरे के विपरित दिशा खींचने के इस प्रतियोगिता में दर्शकों ने अपने प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ाया. प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रकार के दमदार ट्रैक्टर देखने को मिले.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST