कानपुर देहात में दिवाली से पहले अनाथ बच्चों को मिला ये गिफ्ट - Diwali in Kanpur dehat
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन की पहल ने इस दिवाली गरीबों की खुशियों पर चार चांद लगा दिए है. माती मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय के बाहर जिलाधिकारी ने एक बड़ा सा स्टॉल लगवाया. जहां गरीब वर्ग के लोग और जरूरतमंद पहुंच रहे हैं. इस स्टॉल पर जरूरत की चीजे और कपड़े व बच्चों के लिए किताबे, जूते-चप्पल व खिलौने निःशुल्क रखे हुए हैं जिसे लोग अपनी जरूरत के अनुसार घर ले जा रहे हैं. इसी स्टॉल से दो मासूम मंगेश और सतीश भी झोला भरके अपने पंसद और जरूरत की चीजे लेकर निकले. अपनी पंसद की चीजे पाकर इनके चेहरे खुशी से चमक उठे. इसकी तस्वीर ईटीवी भारत के कैमरे कैद हो गई. जब ईटीवी टीम ने इनसे बात की तो पता चला की इन मासूमों के माता पिता गुजर चुके है और वो अपनी खुशियां समेटने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे थे. इसके बाद उन्होंने वहां से अपने लिए अच्छे-अच्छे कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने, किताबे दो झोले में भरे और वहां से हंसते हुए घर को चल दिये. ईटीवी की टीम ने डीएम नेहा जैन से इन बच्चों के बारे में बताया तो उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनकी देखभाल के निर्देश दिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST