बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक सिपाही ने बरसाए थप्पड़, देखें VIDEO - आगरा में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड के सेंट जोन्स चौराहा पर ई-रिक्शा चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में यातायात पुलिस के एक सिपाही भी विवाद करने वाले ई-रिक्शा चालक पर थप्पड़ बरसाता नजर आ रहा है. वहीं, इस घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. ई-रिक्शा चालक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी कोई गलती नही थीं. ऑटो चालक ने उससे मारपीट शुरू की थी. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे छोड़ दिया. वहीं, प्रशासन ने लाइफ लाइन एमजी रोड पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया है. लेकिन इसके बाबजूद ई-रिक्शा चालक एमजी रोड पर जबरदस्ती सवारियां बैठा कर फर्राटे भरते नजर आते हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए. मारपीट करने वाले ई-रिक्शा चालकों के चालान की कार्रवाई की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST