कोर्ट के आदेश पर चंदौली पुलिस ने 13 हजार लीटर पर चलाया रोड रोलर, देखें VIDEO - चंदौली में शराब पर चला रोड रोलर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17335922-thumbnail-3x2-keerti-18.jpg)
चंदौली सैयदराजा पुलिस ने बुधवार को तस्करों से बरामद 13 हजार लीटर शराब पर रोड रोलर चला कर नष्ट कर दिया. शराब नष्ट करने की कार्रवाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद की गई. तस्कर अवैध शराब की खेप बिहार में बेचने के लिए जा रहे थी. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर लिया. जिसे आबकारी विभाग, पुलिस और न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया. अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 114 मुकदमे में शामिल शराब को नष्ट करने के लिए कोर्ट से मंजूरी मिली थी. अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार बीते 3 साल में बरामद शराब को सैयदराजा पुलिस के मालखाना में रखा गया था. बुधवार एनएच 2 के सर्विस रोड पर 13 हजार लीटर शराब को बिछाकर उन पर रोड रोलर चलवाकर नष्ट कराया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST