मऊ सदर सीट से सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी से ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव बातचीत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच रविवार को एसपी और सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के परदहां ब्लॉक के मनसारी गांव में एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्तार अंसारी के विरासत के बारे में कोई भी नई चुनौती नहीं है, अगर चुनौती है तो वो बीजेपी के आगे है. मऊ सदर सीट से इस बार मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी चुनाव मैदान में हैं. उनके लिए अपने पिता के बादशाहत को बरकरार रखने की चुनौती भी है, जिसके लिए वो जी जान से जुटे हुए हैं. अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी पिछले 5 बार से इस सीट पर विधायक हैं. मगर इस बार उनकी जगह अब्बास अंसारी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अपने पिता के किले को बचाने के लिए दिन-रात एक करने में लगे अब्बास अंसारी ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST