बंदर भगाने के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ, लोगों ने कहा- 10 दिन वृंदावन में ठहर कर देखें CM - बंदरों से मुक्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
वृंदावन में बंदरों के आतंक की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, जिसके चलते अब बृजवासी लामबंद होने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंदरों से मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने वाले बयान के बाद लगातार वृंदावन में लोगों द्वारा बंदरों के आतंक से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को बंदरों से निजात नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से वृंदावन में 10 दिन ठहर कर बंदरों का आतंक देखने के लिए निवेदन किया है. लोगों का कहना है कि हनुमान चालीसा के बाद भी बंदरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिल पा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST