MLC बनने का सपना हुआ चकनाचूर, फूट-फूट कर रोई महिला प्रत्याशी - मेरठ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14803334-thumbnail-3x2-img.jpg)
मेरठ की महिला पूनम ने मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद सीट के लिए बीते दिनों नामांकन पत्र जारी किया था. मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्र में त्रुटी पाए जाने पर महिला का पर्चा निरस्त कर दिया. जैसे ही महिला को अपना नामांकन पत्र निरस्त होने की सूचना मिली, वह बुरी तरह फूट-फूट कर रोई. महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा मचाया. आसपास मौजूद लोग उसे समझाते दिखाई दिए. वहीं कुछ लोग उसकी वीडियो भी बना रहे थे. महिला ने बताया कि वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर आई थी. कैसे उसने पर्चा भरा, ये वो ही जानती है. महिला ने आरोप लगाया कि प्रशासन को उसकी कोई परवाह नहीं है. हालांकि इस बारे में जिम्मेदार अफसरों से बात करने पर पता चला कि जिनके भी नॉमिनेशन फॉर्म पूरी तरह जांच में सही हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं हुई है. कमी पाए जाने पर ही इन्हें निरस्त किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST