बिजनौर: शॉर्ट सर्किट से ब्रश कारखाने में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा - बिजनौर में ब्रश फैक्ट्री में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजनौर जनपद के शेरकोट में स्थित एक ब्रश कारखाने में शुक्रवार देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग पर किसी तरह स्थानीय लोगों ने काबू पाया, लेकिन तब तक कारखाने में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. फैक्ट्री में आग लगने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. वहीं आग में किसी भी व्यक्ति के घायल या हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है. फैक्ट्री 2 मंजिला इमारत है, जिसमें कि पहले मंजिल में आग लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई.