बिजनौर नहटौर विधानसभा एमएलए का दावा, क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कराया और आगे भी कराएंगे - बिजनौर समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजनौर. नहटौर विधानसभा सीट जिले की सुरक्षित सीटों में आती है. इस सीट पर 2012 और 2017 के चुनाव में विधायक ओम कुमार का कब्जा रहा. यह सीट 2008 में सुरक्षित घोषित हुई थी. इसके बाद 2012 में इस सीट पर बीएसपी के ओम कुमार ने जीत हासिल की थी. 2017 के चुनाव में बीजेपी से लड़े ओम कुमार ने एक बार फिर इस सीट पर जीत हासिल की. उनकी ओर से इस सीट पर एक बार फिर जीत का दावा किया जा रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि बीजेपी सरकार में उन्होंने सबसे ज्यादा काम कराया है. इस विधानसभा सीट पर स्कूल, सड़क और अन्य मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जाते रहे हैं. आगे भी विकास कराते रहेंगे. उनका साफ कहना है कि बीजेपी सरकार में आज किसी भी गुंडे की हिम्मत नहीं है कि वह किसी भी महिलाएं या बच्ची के साथ बदतमीजी कर सकें. बात चीत के कुछ अंश..