पंजाब और गोवा के रुझान से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, देखें वीडियो - lucknoe latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः पंजाब में सरकार बनने की संभावना और गोवा में बढ़त मिलती देखकर उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पार्टी कार्यालय पर तमाम कार्यकर्ता ढोल ताशे की धुन पर थिरक रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का खाता खुलेगा और उसे सम्मानजनक वोट मिलेंगे. उनका मानना है कि यह चुनाव न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि तमाम राज्यों में भाजपा का सफाया कर देगा. पार्टी कार्यालय पर केजरीवाल की जय जय कार वाले गाने बज रहे हैं. पंजाब की जीत ने उत्तर प्रदेश की हार को भुला दिया है. कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना है कि जैसे उत्तर प्रदेश में ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही हो. वह कहते हैं कि भले ही इस बार हम उत्तर प्रदेश में जीत नहीं रहे हैं, लेकिन अगले चुनाव में जरूर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST