BJP की जीत की खुशी में संगम किनारे हुआ मूंछ डांस, वीडियो को देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप - etv bharat up news
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: संगम किनारे दारागंज में अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक राजेंद्र तिवारी ने अपनी मूंछों पर जलती मोमबत्तियां लगाकर नृत्य पेश कर अनोखे अंदाज में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत का जश्न मनाया है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे राजेंद्र तिवारी ने अपनी मूंछों पर जलती मोमबत्तियां लगाकर बीजेपी की जीत का जश्न मना रहे हैं. वहीं, भाजपा की जीत की खुशी में सैंड कलाकारों ने संगम की रेत में भगवा रंग यूपी की आकृति और कमल को उकेरा है. रेत से ही लिखा हुआ है 'मोदी है तो मुमकिन है'. ETV BHARAT से खास बातचीत में सैंड आर्टिस्ट अजय कुमार का कहना है कि यूपी में भाजपा की जीत केवल जनता की जीत नहीं बल्कि लोक कलाकारों की भी जीत है, क्योंकि योगी सरकार ने लोक कलाकारों का कल्याण किया है. इससे वह बेहद खुश है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST