बीएसपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने जीत का किया दावा, कहाः सभी समुदायों का मिल रहा समर्थन - यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14513486-thumbnail-3x2-p.jpg)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दो चरण खत्म हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है. ऐसे में बाकी सीटों के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दीदारगंज विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी और दीदारगंज की जनता ने जो मुझ पर भरोसा जताया है, उसपर मैं पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा. भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने दावा किया है कि अगर दीदारगंज की जनता ने मुझे समर्थन दिया तो सबसे पहले वो दीदारगंज में रोडवेज बसों का संचालन करने का काम करेंगे. इसके साथ ही खस्ताहाल सड़कों पर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों का मुझे समर्थन मिल रहा है. हालांकि उनके दावे में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाली 10 मार्च की तारीख को ही पता चल पायेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST