महंगाई और बेरोजगारी खत्म करने के लिए जनता मुझे वोट देकर जिताएगी: बसपा प्रत्याशी अरविंद त्रिपाठी - सेवापुरी विधानसभा सीट
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां अलग-अलग चरणों में मतदान का क्रम चल रहा है तो वहीं 7वें चरण यानी 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है. ऐसे में वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने शहर की सेवापुरी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अरविंद त्रिपाठी से खास बातचीत की. अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी यहां का प्रमुख मुद्दा है. इस सीट पर लोग बदलाव की उम्मीद लगाए हैं. जनता मुझे वोट देकर विजयी बनाने जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST