पुरुष पहलवानों को भी चित कर देती हैं अनुष्का, ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड जीतना लक्ष्य - अलीगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6127883-thumbnail-3x2-iam.bmp)
अलीगढ़ में कुश्ती प्रतियोगिता में कम उम्र की पहलवान अनुष्का पंडित हैरतअंगेज कारनामे कर रही हैं. 12 साल की पहलवान अनुष्का पंडित अपने से दोगुने वजन के रेसलर को कुश्ती में मात देती हैं. वहीं अपनी उम्र के पुरुष पहलवानों को भी कुश्ती के दंगल में चित कर देती हैं. अनुष्का का लक्ष्य ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है. अलीगढ़ में भी उन्होंने कुश्ती की कला का जौहर दिखाया. अनुष्का 250 से अधिक दंगल जीत चुकी हैं. वे बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके की रहने वाली हैं. मुख्यमंत्री भी अनुष्का की उपलब्धि पर सम्मानित कर चुके हैं. पहलवान अनुष्का ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहती है. उन्होंने बताया कि कुश्ती में अब तक 16 मेडल जीत चुकी हैं.