बरेली: रामगंगा नदी के तेज बहाव में बहा लकड़ी का पुल - रामगंगा नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली के मीरगंज में रामगंगा नदी में निर्माणाधीन पुल के पास गोरा लोकनाथपुर के ग्रामीणों ने नदी पार करने को लकड़ी का पुल बनाया था. गोरा बंसतपुर घाट से निकलने वाले मीरगंज और आंवला तहसील के गांवों के लोग इसी लकड़ी के पुल से रामगंगा पार करते थे. बुधवार को लकड़ी का पुल तेज बहाव में बह गया.