हम कोई बिरादरी या धर्म की राजनीति नहीं करते, हमारा नारा केवल विकास का है: धर्मपाल सिंह बीजेपी विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली : विधानसभा चुनाव 2022 होने में चंद महीने बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम जगह-जगह चुनावी चौपाल कर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान विधायकों द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर भी बात की जा रही है. इसी कड़ी में बरेली की आंवला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मपाल सिंह से उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर ईटीवी भारत ने बात की. आंवला विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक धर्मपाल योगी सरकार में पूर्व सिंचाई मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले तीन बार और कुल चार बार आंवला विधानसभा सीट से विधायक रहकर तीन बार उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री भी चुके हैं. उसके बाद भी उनकी विधानसभा क्षेत्र में कितना विकास हुआ, इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास होने का दावा किया. बताया कि जब वह 1996 में पहली बार विधायक बने तो उनके विधानसभा क्षेत्र में मात्र आठ ही पक्की सड़कें थीं. पर अब उनके विधानसभा क्षेत्र का हर गांव पक्की सड़क, बिजली और शिक्षा से जुड़ चुका है.