ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल - होमगार्ड की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करने का दावा कर रहे हैं. लेकिन, हकीकत उनके दावों के विपरीत नजर आ रही है. प्रदेश में अपराधी आम जनता तो दूर प्रशासन से जुड़े लोगों को भी नहीं बख्स रहे. ताजा मामला सीएम सिटी गोरखपुर रेलवे रोडवेज स्टेशन के पास का है. जहां, सोमवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की दबंगों ने सरेराह पिटाई कर दी, जिसका एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि होमगार्ड कैसे आसपास मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन लोग तमाशबीन बने हुए हैं. इस पूरे मामले में उच्चाधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा है कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जा रही है.