मां दुर्गा बनीं डॉक्टर, राक्षस रूपी कोरोना का करेंगी वध - sculptors made maa durga statue
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13311542-thumbnail-3x2-i00.jpg)
काशी के नवरात्र (shardiya navratri) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार मूर्तिकारों ने कोविड-19 (Covid-19) के दौर में खास किस्म की मूर्तियां तैयार की हैं. सभी मूर्तियां कोरोना काल पर आधारित हैं. यानी, कोरोना काल में संघर्ष करने वाले नर्स, डॉक्टर, पुलिसकर्मियों को सम्मान देने की कोशिश की गई है. यहां, मां दुर्गा (Maa Durga) की प्रतिमा को डॉक्टर का स्वरूप, भगवान गणेश को पुलिसकर्मी, मां सरस्वती को मीडियाकर्मी, मां लक्ष्मी को नर्स बनाया गया है और राक्षस को कोरोना का स्वरूप देकर दर्शाया गया है. लोगों की आस्था है कि जैसे मां ने महिषासुर का सर्वनाश किया था. उसी तरह इस बार दशहरे पर कोरोना महामारी रूपी राक्षस का मां वध करेंगी.