पुलिस की बर्बरता का शिकार युवक पहुंचा SP के द्वार, कहा- साबह SI ने किया अत्याचार - प्रतापगढ़ में युवक की बरहमी से पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां, पुलिस हिरासत में युवक को एसआई विनोद कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीटा. पुलिस की पिटाई से घायल युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की मां ने एडिशनल एसपी के पैरों पर गिरकर बेटे को न्याय दिलाने की मांग की है. हालांकि, न्यायालय के आदेश पर एसआई विनोद कुमार के खिलाफ दो अगस्त को ही मुकदमा लिखा गया था. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान पहली बार एसआई विनोद कुमार ने पीड़ित अनिल कुमार सरोज और उसके भाई को बेरहमी से पीटा था. फिलहाल, सीओ लालगंज इस प्रकरण की जांच करेंगे.