पूजा पंडाल में नजर आए ओलंपिक के योद्धा, माता दुर्गा भी बनीं डॉक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्र का पावन पर्व आज नवमी तिथि के संग पूर्ण हो चुका है. वाराणसी में हर साल लगभग 252 से ज्यादा दुर्गा प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित किया जाता है. पूर्वांचल में सबसे ज्यादा दुर्गा प्रतिमाएं वाराणसी में बैठती हैं और उत्तर प्रदेश में वाराणसी को मिनी कोलकाता के नाम से जाना जाता है. इस बार ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन की वजह से वाराणसी के वरुणा पार इलाके में ओलंपिक 2001 को समर्पित पूजा पंडाल बनाया गया, जिसमें बनारस के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय (hockey player Lalit Upadhyay) समेत अन्य मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की तस्वीरें यहां लगाई गई हैं. इसके अतिरिक्त वाराणसी के एक अन्य पूजा पंडाल में माता दुर्गा को डॉक्टर के रूप में जबकि महिषासुर को कोरोना के रूप में दर्शाया गया है.