प्रयागराज: खादी फैशन शो का हुआ आयोजन, रैम्प पर दिखा मॉडलों का जलवा - राष्ट्रीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6076576-1034-6076576-1581701894409.jpg)
प्रयागराज माघ मेले में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शुक्रवार को खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी फैशन शो का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में आयोजित हुए फैशन शो में रैंप पर उतरे मॉडलों ने खादी प्रधानों के साथ आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से मौजूद खादी प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फैशन शो में शामिल मॉडल्स ने खादी के सूट साड़ी और लहंगा पहनकर अपने कला का प्रदर्शन किया.