बरेली के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक और छात्रों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - बरेली लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली: जिले के सीएएस इंटर कालेज में शिक्षक और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसके बाद गुरुवार को शिक्षक के साथ मारपीट और छात्रों की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि कालेज में बुधवार को शिक्षक सजल शर्मा कक्षा 10 में पढ़ा रहे थे. कमरे के बाहर खड़े कक्षा 12 के कुछ छात्र शोर कर रहे थे. इस दौरान शिक्षक ने छात्रों को डांटा तो वह अभद्रता करने लगे. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि शिक्षक और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसी बीच छात्रों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी काफी देर तक उपद्रव चलता रहा. इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. वारदात कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक शिक्षक और छात्र की ओर से तहरीर दी गई है.