फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में कितना हुआ विकास...जनता ने खोली पोल - फाफामऊ विधानसभा सीट में चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) निकट है, इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से अपने-अपने गठजोड़ में लगी हुईं हैं. ऐसे माहौल में पार्टियों के नेता/कार्यकर्ता एक-दूसरे की कमियां उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आलम यह है कि आम जन को यह समझने में मुश्किल हो रही है, कि कौन सी राजनीतिक पार्टी ने उनके क्षेत्र में विकास पर बल दिया है. इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए ईटीवी भारत की टीम यूपी की प्रत्येक विधानसभा सीट से विकास की ग्राउंट रिपोर्ट और आम जन की राय लोगों तक पहुंचा रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज जिले की फाफामऊ विधानसभा सीट में हुए विकास और राजनीतिक समीकरण के मुद्दे पर आम लोगों से बातचीत की. बता दें, कि फाफामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर विक्रमाजीत मौर्या विधायक हैं. क्या कुछ कहा स्थानीय लोगों ने देखें वीडियो...
फा