बाराबंकी: सीडीओ ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक को लगाई फटकार - बाराबंकी ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी: जिले के स्कूलों के कायाकल्प का हाल जानने निकली मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैसार देहात और प्राथमिक विद्यालय मोहाली पुरवा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में व्याप्त गंदगी और बदहाल शौचालय देख प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई. कायाकल्प योजना के तहत अभी तक काम नहीं शुरू कराने का कारण पूछा तो प्रिंसिपल के पास इसका कोई जवाब नहीं था. बीएसए के साथ स्कूल पहुंची सीडीओ ने स्कूल के तमाम रजिस्टर चेक किए और बच्चों की उपस्थिति भी देखी. इस दौरान स्कूली शिक्षकों द्वारा गेट पर व्याप्त गंदगी और पानी भरे रहने की शिकायत करने पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही.