मेरठ: पुलिस को देखकर युवक ने 10 रुपये के नोट को ही बना लिया मास्क - man made mask of ten rupee note
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण के चलते यूपी के मेरठ में पुलिस ने लॉकडाउन में सख्ती कर रखी है, जो लोग बिना वजह सड़कों पर घूम रहे हैं या बिना मास्क के सड़कों पर दिख रहे हैं तो उनका चालान पुलिस कर रही है. शहर में शनिवार बाइक से जा रहे एक युवक ने जब पुलिस को सामने देखा तो उसने दस का नोट जेब से निकालकर उसे ही मास्क बना लिया. हालांकि इस युवक का पुलिस ने चालान किया और उसे बाद में एक मास्क भी अपने पास से दिया.