इटावा: खुद थे बेरोजगार, अब स्वरोजगार से दे रहे लोगों को रोजगार - one district on product
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7318328-731-7318328-1590238079289.jpg)
महामारी की इस दौर में लोग लगातार बेरोजगार हो रहे हैं. लोगों को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा रहा है. वहीं यूपी के इटावा के बसरेहर के सुनील कुमार एक उदाहरण बनकर सामने आए हैं, जिन्होंने न खुद स्वरोजगार शुरू किया, बल्कि गांव के ही 30 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं.