भाजपा ने रचा इतिहास पहली बार सलेमपुर को मंत्रिमंडल में तरजीह - देवरिया की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14837139-thumbnail-3x2-image-new.jpg)
देवरिया: सलेमपुर विधानसभा से विजय लक्ष्मी गौतम पहली महिला विधायक बनी हैं. इन्हें योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. विजय लक्ष्मी गौतम को मंत्रिमंडल में शामिल कर भाजपा ने इतिहास रच दिया है. 1952 से अब तक यहां से जीत दर्ज करने वाले किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. हालांकि, विजय लक्ष्मी गौतम का राजनीतिक सफर भी संघर्षों भरा रहा है. 2012 में सलेमपुर से बतौर भाजपा प्रत्याशी विधायक का चुनाव लड़ीं थीं. इसमें सपा के मनबोध प्रसाद ने चुनाव जीता. 2017 में भाजपा ने विजय लक्ष्मी का टिकट काटकर काली प्रसाद को उम्मीदवार बना दिया था. इस दौरान विजय लक्ष्मी गौतम ने पार्टी से बगावत कर सपा से चुनाव लड़ी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सलेमपुर विधानसभा से तीसरी बार भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कराई है. इसके पहले सपा, बसपा और कांग्रेस का कब्जा रहा है. सूर्य प्रताप शाही तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. हालांकि रूद्रपुर विधानसभा के विधायक जयप्रकाश निषाद को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है. सलेमपुर और देवरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिशबाजी कर खुशी मनाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST