अगर आपको भीगते हुए करनी है यात्रा तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में कीजिए सफर - Bus travel in dripping water Mirzapur
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर परिवहन सुविधा का दावा भले ही करती थक नहीं रही है. लेकिन, जिले में हकीकत ठीक उसके उलट देखने को मिल रही है. बारिश में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से बारिश के मौसम में यात्रा करना मुश्किल हो गया है. बसों की छत जर्जर हो गई है, जिसके कारण छतों से बारिश का पानी टपक रहा है. यात्री भीगकर यात्रा करने को विवश हैं. हम बात कर रहे है मिर्जापुर डिपो की. मिर्जापुर से सोनभद्र के राबर्ट्सगंज जाने वाली सरकारी बस में शुक्रवार को यात्री पानी में भीगते नजर आए. बस पूरी तरह से टपक रही थी. यात्रियों ने कहा कि पैसा पूरा लिया जाएगा. लेकिन, यात्रियों को टपकती हुई बसों में यात्रा कराई जाएगी. बस कंडक्टर इंद्रासन ने बताया कि कई बसों की मरम्मत कराई गई है. बारिश को देखते हुए इस बस की मरम्मत नहीं की गई है. इसकी वजह से पानी टपक रहा है. इस बस की भी मरम्मत जल्द कराई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST