सीतापुर जिला अस्पताल में एक बेड पर हो रहा तीन मरीजों का इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतापुर में इस समय वायरल फीवर और संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में एक बेड पर दो से तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, शनिवार को हालात और भी खराब हो गए. शनिवार को कुछ मरीज जमीन पर लेटे मिले. हालत यह है कि सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी इस समय संक्रामक रोगों की दस्तक से लोग डरे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी गांव में टीम नहीं पहंच रही है. वहीं, जिला अस्पताल के हालात को लेकर सीएमएस डॉ.आर के सिंह ने कहा कि इस समय वायरल फीवर के मरीजों की संख्या ज्यादा है. इस वजह से बेड फुल हो चुके हैं. इतना ही नही सीएचसी में इलाज संभव होने के बावजूद भी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST