सफारी सवार युवक का चलती कार के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट करते हुए Video Viral - विभूतिखंड थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : राजधानी में इन दिनों रील बनाने का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. बुधवार को ब्लैक फिल्म सफारी सवार युवक का चलती कार के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो विभूतिखंड थाना अंतर्गत बताया जा रहा है. पुलिस ने अभी थाना क्षेत्र की पुष्टि नहीं की है, फिलहाल वायरल वीडियो की जानकारी लगते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. वायरल वीडियो युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर आपने लोगों के स्टंट वीडियो से लेकर बाइक रेस तक के कई वीडियो देखे होंगे. इन वीडियो को देखकर कई युवा ऐसा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस तरह का स्टंट करना बेहद खतरनाक होता है. ऐसे स्टंट से कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है. वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं. वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक का ब्लैक फ़िल्म लगी सफारी कार के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट करते हुए, बीच सड़क पर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आशीष गौतम नाम के युवक द्वारा पोस्ट किया गया है. आपको देखने में यह किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं लगेगा. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पूरे मामले पर मीडिया प्रवक्ता कमिश्नर व डीसीपी सेंटर लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि 'वीडियो वायरल होने का मामला सोशल मीडिया के जरिए से पता चला है. वायरल वीडियो में युवक कार के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है. नंबर का और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है, गाड़ी का पता चलते ही युवक जल्द सलाखों के पीछे होगा.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल का हो रहा नवीनीकरण, मरीजों ने सुविधाओं को लेकर कही ये बात